बिजनौर, जनवरी 11 -- माघ महात्म्य गो कथा में कथावाचक पंडित भोला शंकर शास्त्री ने कहा कि माघ मास में संगम में डुबकी लगाने से व्यक्ति की आध्यात्मिक शुद्धि होती है और नकारात्मकता का अंत होता है। रविवार को नगर के गीता भवन मंदिर में आयोजित माघ महात्म्य गो कथा सुनने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। कथावाचक पंडित भोला शंकर शास्त्री ने पृथ्वी द्वारा गाय रूप में श्री कृष्ण को पुकारने की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि पृथ्वी ने अत्यधिक अधर्म और दैत्यों के अत्याचार से त्रस्त होकर गाय का रूप धारण किया और करुण स्वर में रंभाते हुए ब्रह्मा जी की शरण में जाकर प्रार्थना की। जिसके फलस्वरूप भगवान श्री कृष्ण ने पृथ्वी के भार को हरने के लिए द्वापर युग में वसुदेव के पुत्र के रूप में अवतार लिया और कंस सहित समस्त राक्षसों का विनाश कर पृथ्वी को भयमुक्त किया। उन्होंने गाय...