नई दिल्ली, अगस्त 20 -- सिंह और गीता बसरा की डेटिंग की खबरें आईं तो लोगों को लगा नहीं था कि वे शादी कर लेंगे। वह बॉलीवुड में आई ही थीं कि दो फिल्मों के बाद उन्हें हरभजन सिंह मिल गए। उन्हें हरभजन ने शादी के लिए प्रपोज किया तो गीता की उम्र महज 21 साल थी। हरभजन ने सीधे बोला था कि उन्हें शादी करनी है लेकिन गीता बसरा ने उनके सामने एक शर्त रख दी थी। एक पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि कैसे भज्जी ने चालाकी से उनका नंबर लिया और डोरे डाले।गीता ने नहीं दिया था जवाब गीता भारती टीवी पर थीं। उन्होंने बताया, 'ये बहुत चालाक थे। उन्होंने मेरा पोस्टर देखा और शायद ये पहली नजर का प्यार था। इन्होंने युवराज से मेरा नंबर मांगा।' इसके बाद हरभजन ने उन्हें अप्रोच किया लेकिन पहले गीता ने जवाब नहीं दिया। गीता बताती हैं, 'उन लोगों ने वर्ल्डकप जीता ही था। तो कुछ दिन बाद...