नई दिल्ली, जुलाई 17 -- बाबा बागेश्वर के नाम से मशहूर बागेश्वर धाम के महंथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बाबा बागेश्वर और पाकिस्तान में जन्मे आरिफ अजाकिया के बीच सवाल जवाब का संवाद है। इस वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि यह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ब्रिटेन में हुए एक कार्यक्रम का है। इसमें आरिफ अजाकिया के सवाल का पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा जवाब दिया जिससे कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां बजाने लगते हैं। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मोहम्मद आरिफ अजाकिया कहते हैं- मेरा नाम मोहम्मद आरिफ अजाकिया है, मैं पाकिस्तान में पैदा हुआ जबकि मेरे माता-पिता भारत में जन्मे और 1947 में बंटवारे के बाद पाकिस्तान आ गए। मेरा छोटा सा सवाल है कि आप सब तो खुशनसीब है कि आप सब सनातन में पैदा हुए। मैं म...