हल्द्वानी, जून 2 -- खुलासा: - गौजाजाली में शुक्रवार रात हुए तरुण हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा - हत्यारोपी पति-पत्नी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेजा हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौजाजाली में शुक्रवार रात हुई तरुण रावत की हत्या के मामले का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी दंपति ने साजिश के तहत तरुण को अपने घर बुलाकर नींद में उसकी पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, तरुण ने गीता से उसके ऊपर खर्च किए गए पैसों को वापिस लौटाने के लिए कहा तो पति-पत्नी ने तरुण की हत्या की रणनीति बनाई और पैसे देने के बहाने घर बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक राजुपरा के राजेंद्रनगर निवासी 28 वर्षीय तरुण रावत का गौजाजाली निवासी गीता साहू के साथ प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया कि गीता साहू...