प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज। बड़े हनुमान मंदिर, भरद्वाज आश्रम और मनकामेश्वर मंदिर को भव्य स्वरूप देने के बाद अब जिले के 12 प्रमुख मंदिरों के कायाकल्प की तैयारी शुरू हो गई है। यूपी पर्यटन विभाग की राज्य योजना के तहत इन मंदिरों के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे के विकास पर लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन विभाग के अलावा जिले के मंत्री और विधायक भी अपने क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले मंदिरों को संवारने के लिए आगे आए हैं। सभी प्रस्ताव शासन को भेज दिए गए हैं और बजट जारी होते ही काम शुरू होगा। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद द्वारा सोरांव स्थित शिवाला मंदिर, अलोपीबाग स्थित गीता निकेतन मंदिर तथा हंडिया स्थित महादेव मंदिर के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है। वहीं,...