जमशेदपुर, मई 5 -- जमशेदपुर। गीता थिएटर एवं रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान से समर स्पेशल कैंप का शुभारंभ आदित्यपुर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को दीप जलाकर कर किया गया। यह समर कैंप शहर के निम्न-मध्यवर्गीय एवं कुष्ठ पीड़ित परिवारों के बच्चों को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है। पहले दिन परिचय सत्र, अनुशासन की बातों, ओम का उच्चारण और व्यायाम करवाया गया।समर कैंप में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें छात्र-छात्राओं के साथ-साथ आसपास के ऐसे बच्चे जो पढ़ाई छोड़ चुके, उन्होंने भी हिस्सा लिया। यह शिविर 10 मई तक चलेगा। शिविर का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता श्रीवास्तव और गीता थिएटर के स्वयंसेवी मनीषा डे एवं दिलीप पात्रो के प्रयास से संभव हुआ। उद्घाटन के मौके पर हिन्द आईटीआई के तहिर हुसैन...