रांची, जनवरी 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। चिन्मय मिशन की कर्तव्यनिष्ठ नागरिक निर्माण के लिए जारी अभियान के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में 1500 लोगों ने गीता गायन किया। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, सरला बिरला विवि के महानिदेशक प्रो डॉ गोपाल पाठक, आचार्य स्वामी परिपूर्णानंद, मुख्य संयोजक प्रेम आर्य विहिप के चंद्रकांत रायपत, अध्यक्ष आरएस अग्रवाल और वीके गढ़यान ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के 15वें अध्याय, हनुमान चालीसा तथा गीता पंचामृत का सस्वर सामूहिक गायन किया गया। मौके पर गीता पंचामृत का विमोचन किया गया। डीएवी नंदराज स्कूल के मैदान में हुए आयोजन में मुख्य अतिथि संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों को गीता भेंट करने की बातों का उल्लेख किया। कहा कि गीता ज्ञान से स...