मुरादाबाद, फरवरी 16 -- श्री गीता ज्ञान मंदिर पर रविवार को श्रीमद्भागवत कथा आरंभ की गई। इस मौके पर मंदिर को फूलों से सजाया गया साथ ही श्री गीता ज्ञान मंदिर कोठीवाल नगर में भव्य कलश व पोथी यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, भक्तजन भागवत का ग्रन्थ मस्तक पर धारण किये चल रहे थे। ढोल नगाड़े व बाजे की धुन के साथ हरिनाम संकीर्तन करते हुए कलश यात्रा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद गीता ज्ञान मंदिर में पहुंची। पूजन कार्य महेश चंद्र मिश्र व कृष्ण मोहन मिश्र ने सम्पन्न कराया। इसके बाद कथा वाचक पंडित गिरिजाभूषण मिश्र ने कहा कि श्रीमद्भगवत भगवान का शब्दात्मक विग्रह है। इसको अन्तःकरण में उतारने से इंद्रियों की वृति पवित्र हो जाती है जिससे जीव का कल्याण हो जाता है। श्रीमद्भागगवत समस्त वेदों और उपनिषदों का सार है इसीलिए भागवत को पं...