मुजफ्फर नगर, नवम्बर 17 -- गीता जयन्ती महोत्सव के उपलक्ष में श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा शोभा यात्रा, भव्य गीता पाठ एवं भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज द्वारा संचालित श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि गीता जयन्ती महोत्सव पर रात्री में भव्य गीता पाठ व भजन भाव उत्तरी सिविल लाइन्स शिव मन्दिर में पण्डित कृष्णानन्द के सौजन्य से आयोजित किया गया, जिसमे काफी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सर्व प्रथम विधिवत पूजन के पश्चात अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय का जाप व गीता जी के द्वितीय अध्याय (सांख्य योग) का पाठ भाव पूर्वक कराया गया। भजनों की श्रंखला में सुभाष गर्ग, विमल प्रताप, राजेश वर्मा द्वारा भजन से सभी श्रोताओ...