पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- बीसलपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गीता जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने श्रीमद्भगवत गीता का पूजन कर किया। बीसलपुर के सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज में श्रीमद्भगवत गीता जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर श्रीमद्भगवत गीता के श्लोकों का छात्रों द्वारा पाठ किया गया। पाठ के उपरान्त प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने गीता जयंती के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता जयंती हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण एवं विशेष त्योहार है। अगर हम सनातन धर्म एवं संस्कृति का अनुसरण करेंगे तभी हम अपने जीवन में वास्तव में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि किस प्रकार श्रीमद्भगवत गीता जीवन जीने की कला है और किस प्रकार से जीवन की हर समस्या...