मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- न्यू होराइजन स्कूल में बुधवार को गीता जयंती महोत्सव अत्यंत भव्य एवं आध्यात्मिक माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम मंगलाचरण के साथ हुआ, जिससे पूरे परिसर में शांति, सौहार्द और दिव्यता का वातावरण फैल गया। कार्यक्रम के शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवद्गीता के सार्वकालिक जीवन-मूल्यों, कर्तव्य, कर्मयोग और आत्मानुशासन पर प्रकाश डाला। उनका संदेश विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और मार्गदर्शक सिद्ध हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन गोयल, राजकुमार , मनोज गर्ग, विशाल गर्ग, प्रगेश गौतम आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा भगवद्गीता के 18वें अध्याय का पवित्र सामूहिक पाठ किया गया, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण कर दिय...