हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता मोक्ष एकादशी और गीता जयंती पर सोमवार को श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेयर गजराज सिंह बिष्ट, मोहन गिरी गोस्वामी और पूरनचंद्र पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। धीरज उप्रेती के सानिध्य में अंकित धारियाल और योगिता पांडे सहित कई कलाकारों ने वंदना प्रस्तुत की। मेयर ने कहा कि गीता केवल ग्रंथ नहीं, बल्कि मानव कल्याणार्थ की मार्गदर्शिका है। ज्योतिषाचार्य जगत प्रकाश त्रिपाठी ने गीता को मन की विसंगतियों को दूर करने वाला शस्त्र बताया। प्राचार्य मनोज कुमार पांडे ने सभी से गीता के उपदेशों को जीवन में उतारकर राष्ट्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस दौरान स्व. हरिदत्त भट्ट शास्त्री की स्मृति में गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता क...