शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। गीता जयंती पर जिले के शैक्षणिक संस्थानों में आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला देखने को मिली। दैवी संपद ब्रह्मचर्य महाविद्यालय के सत्संग भवन में श्रीमद्भागवत गीता का पाठ और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-पूजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य आदेश कुमार पांडे ने गीता के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता जीवन का व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करती है और मानवता के लिए शाश्वत मार्गदर्शक है। उधर, स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के हिंदी एवं संस्कृत विभाग की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. विकास खुराना ने गीता को भक्ति, ज्ञान और कर्मयोग की त्रिवेणी बताते हुए कहा कि इसका संदेश जीवन में प्रसन्नता और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करता है। संस्कृत विभागाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि गीता तेज रफ्तार ...