मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 1 -- मुजफ्फरनगर। श्री गीता जयंती उत्सव पर पांच दिवसीय कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ सेवा के साथ शुरू हुआ और समापन भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। कार्यक्रम श्री कृष्ण कृपा परिवार जिओ गीता युवा चेतना योगिता महिला मंडल के द्वारा आयोजित किया गया। सोमवार को गीता जयंती पर्व पर शोभायात्रा टाउन हॉल से प्रारंभ होकर शामली रोड तक सत्संग भवन पहुंची। शोभायात्रा का उद्देश्य हम सभी को गीता को आत्मसाथ करना है। सनातन की जो परंपरा है सनातन का जो उद्देश्य है पूरे विश्व में प्रकट हो यह संदेश लेकर यह शोभायात्रा का शुभारंभ हो रहा है। शोभायात्रा में गिरीश अग्रवाल, सुभाष गर्ग, आरके मलिक, अजय गर्ग, सुभाष गोयल संजय अरोड़ा, राजेश मित्तल लावण्यपुरी, अवनीश मोहन तायल, सतीश मित्तल, बीएम गुप्ता, आलोक डागा, राजेश गर्ग...