नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- आईएमएफ डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुकीं और हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गीता गोपीनाथ ने बुधवार को कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि का अपना पूर्वानुमान बढ़ाकर लगभग 7% कर सकता है। उन्होंने बताया कि अक्टूबर में आईएमएफ ने भारत की 2025 की वृद्धि दर 6.6% कर दी थी, लेकिन यह दूसरी तिमाही के आंकड़े आने से पहले किया गया था। जुलाई-सितंबर तिमाही में 8.2% की वृद्धि दर के बाद कई बहुपक्षीय एजेंसियों, ब्रोकर्स और अर्थशास्त्रियों ने भारत की 2025-26 के लिए जीडीपी वृद्धि अनुमानों को संशोधित किया है।दुनिया ने टैरिफ के बावजूद लचीलापन दिखाया टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक गोपीनाथ ने कहा कि टैरिफ की घोषणा के बाद दुनिया ने काफी लचीलापन दिखाया है। उनके अनुसार, ...