प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। चिन्मय मिशन की ओर से राज्य स्तरीय गीता गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 6 केंद्रों से चयनित 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने संस्कृत के श्लोक अध्याय 15 का सस्वर गायन प्रस्तुत किया। यह प्रतियोगिता कक्षा 1 से 12 तक के छह वर्गों में आयोजित की गई थी, जिसमें 5 से 18 वर्ष तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी और विशिष्ट अतिथि रेनू मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी/मेडल प्रदान किए। इस अवसर पर गौरव, मुक्ता, डॉ विंध्यवासिनी, धवल, कुशल, आनंद अग्रवाल, डॉ. कृष्णा गुप्ता, डॉ. आरपी शुक्ल, पुष्पेंद्र मिश्र, अतुल पांडेय, हिमांशु पांडेय, कमलेश मिश्र, गुंजन केसरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...