गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- ट्रांस हिंडन। गीता के प्रचार-प्रसार के लिए शुक्रवार को नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंदिरापुरम स्थित हरे रामा हरे कृष्णा ग्रुप और वैशाली स्थित जगन्नाथ धाम मंदिर के संयुक्त सहयोग से आयोजित हुआ। नगर कीर्तन कौशांबी सेंट्रल पार्क के मुख्य द्वार से शुरू होकर श्रीराम चौक होते हुए जयपुरिया एंक्लेव स्थित श्रीराम मंदिर में समाप्त हुआ। कीर्तन दल शंख, भजन और मृदंग-झांझ की धुनों के साथ आगे बढ़ता रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की गई। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने उत्साहपूर्वक नगर कीर्तन में भाग लिया।कार्यक्रम में मनोज गोयल, पप्पू चौपाल, राकेश जाखेटिया, राज शर्मा, विनय महेश्वरी, मनीष जैन, गौरव वर्मा, कमल गुप्ता, अशोक गर्ग, नरेंद्र सिंह, राकेश स्वामी समेत अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...