लखनऊ, फरवरी 23 -- -फिल्मकार मुजफ्फर अली ने कोकोरा आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया -नई उर्जा के काम करने वाले कलाकारों मुफ्त मिलेगी आर्ट गैलरी लखनऊ, कार्यालय संवाददाता मशहूर फिल्मकार मुजफ्फर अली एवं सूफी कथक डांसर मंजरी चतुर्वेदी ने जॉपलिंग रोड स्थित कोकोरो आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया गया। गैलरी में समकालीन कलाकार धीरज यादव कि कलाकृतियों की प्रदर्शनी मिथक द पालिम्प्सेस्ट ऑफ़ लाइन्स शीर्षक से लगायी गई। प्रदर्शनी में प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल भी मौजूद रहे। गैलरी संस्थापक व क्यूरेटर वंदना सहगल ने प्रदर्शनी के बारे में बताया कि धीरज यादव प्रयागराज के रहने वाले हैं। धीरज के प्रदर्शनों की सूची, माध्यमों के संदर्भ में, ऐक्रेलिक के साथ वाश तकनीक से लेकर, ऐक्रेलिक में रंगों के बोल्ड प्रयोग तक, मिश्रित मीडिया के साथ नाजुक लाइन वर्क से लेकर धातु, ...