आगरा, जून 13 -- महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग एवं आगरा कॉलेज की ओर से गीता संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गीता के आलोक में महामना का जीवन और प्रेरणा विषय पर संगोष्ठी की तैयारियों को शुक्रवार को केंद्रीय हिंदी संस्थान में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष प्रो. उमापति दीक्षित ने पोस्टर का अनावरण करते हुए कहा कि महामना पं. मदन मोहन मालवीय का जीवन गीता के आदर्शों का मूर्त रूप है। यह संगोष्ठी युवाओं को उनके विचारों से जोड़ने का माध्यम बनेगी। संयोजक राकेश चन्द्र शुक्ला, महासचिव, महामना मालवीय मिशन, आगरा संभाग ने बताया कि संगोष्ठी 15 जून को शाम 5 से 8 बजे तक आगरा कॉलेज के सेमिनार कक्ष में आयोजित की जाएगी। हेमंत द्विवेदी, प्रभारी गीता प्रकोष्ठ प्रो. हरिवंश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार सिंह, वेद प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. लवकुश मिश्रा, हरिओम त्रिवेद...