पटना, दिसम्बर 2 -- चौक स्थित सनातन धर्म सभा भवन में गीता जयंती का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. त्रिलोकी प्रसाद गोलवारा व संचालन संजीव कुमार यादव ने किया। समारोह का उदघाटन बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष रणबीर नंदन ने किया। मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और विधायक रत्नेश कुशवाहा मौजूद रहे। मौके पर स्वामी सत्यानंद सरस्वती ने कहा कि गीता का संदेश आज भी प्रासंगिक है और इससे जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शन प्राप्त होता है। अतिथियों का स्वागत महासचिव आत्मा बागला व कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम मे प्रकाश कोठारी, वीरेंद्र सिंह, ईश्वर गोयनका, ललित अग्रवाल, बिंदेश्वरी कपूर मैजूद रहे। मौके पर बच्चों के बीच गीता सार आधारित लेख प्रतियोगिता हुई। जिसमे सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी ह...