लखनऊ, अक्टूबर 7 -- डायवर्जन लखनऊ। कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर कांशीराम स्मारक स्थल पर गुरुवार प्रातःकाल से श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के दौरान गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, कांशीराम स्मारक स्थल की तरफ वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा। कार्यक्रम को लेकर अन्य मार्गों पर भी रूट डायवर्ट किया गया है। प्रतिबंधित मार्गों पर इमरजेंसी में वाहनों को जाने की अनुमति रहेगी। इसके लिए ट्रैफिक नंबर 9454405155 पर संपर्क करना होगा। -कानपुर मार्ग/आलमबाग/पारा की तरफ से आने वाला यातायात बाराबिरवा चौराहा से गीतापल्ली मोड़, बंगलाबाजार चौराहा, काशीराम स्मारक स्थल की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात बौद्ध विहार (बदनाम लडडू) मार्ग अथवा आलमबाग चौराहा, टेढ़ी पुलिया आलमबाग चौराहा अथवा पिकेडली तिराहा होते हुए जाएगा। ...