रांची, दिसम्बर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। इस्कॉन रांची की ओर से गीतानुशीलन क्विज प्रतियोगिता के फाइनल राउंड का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में रांची के 20 स्कूलों के लगभग 8,000 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 100 बच्चों को फाइनल राउंड के लिए चयनित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मधुर भजन के साथ हुआ। इस्कॉन रांची के प्रबंधक मधुसूदन मुकुंद दास ने बच्चों तथा उनके अभिभावकों के बीच भगवद्गीता के महत्व को साझा किया। मधुसूदन मुकुंद प्रभु की अध्यक्षता में क्विज का सफल आयोजन किया गया। विजेताओं की घोषणा प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर ग्रुप में विभाजित किया गया था। जूनियर ग्रुप के विजेता डीएवी बरियातू के रिक्की चटर्जी रहे। दूसरे स्थान पर कैंब्रियन स्कूल, कांके के चंद्रिल अधिकारी रहे, जबकि तीसरा स्थान डीएवी ब...