बिजनौर, नवम्बर 4 -- धामपुर। शिक्षा जगत में धामपुर का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है । श्रीराम मंदिर आश्रम धामपुर के पीठाधीश्वर राधेश्याम व्यास जी महाराज की मंझली पुत्रवधु अंग्रेजी प्रवक्ता गीतांजलि वशिष्ठ को दक्षिण भारत के केंद्रीय हिंदी संस्थान, हैदराबाद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समारोह में नेशनल एजुकेटर्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। गीतांजलि वशिष्ठ को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और अभिनव शिक्षण शैली के लिए प्रदान किया गया। समारोह में देशभर के शिक्षाविदों व प्राध्यापकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने उनके कार्यों की सराहना की। सम्मान प्राप्त करने के बाद गीतांजलि वशिष्ठ ने कहा कि यह उपलब्धि उनके गुरुजनों, परिवारजनों और विशेष रूप से महंत राधेश्याम व्यास जी महाराज के स्नेह व आशीर्वाद का परिण...