देहरादून, जून 23 -- गीतांजलि एनक्लेव वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सोमवार को मासिक बैठक आयोजित की गई। सोसाइटी के महासचिव योगेन्द्र सिंह चौहान ने बैठक का एजेंडा सदस्यों के समक्ष रखा। बैठक में सोसाइटी की बैठक के लिए टीन शेड का निर्माण करवाने, सोसाइटी में व्यवसायिक निर्माण की अनुमति नहीं देने, सोसाइटी के समस्त गेटों से पशु चुगान के लिए पशु लाने वाले गुज्जरों को रोकने, मुख्य मार्ग पर लाइटें लगवाने के अलावा अन्य प्रस्ताव पारित किए गए। नितिन उपाध्याय की ओर से लेन नंबर 4 के गेट का निर्माण करवाने का सभी ने स्वागत किया। उपाध्यक्ष अभिषेक दीक्षित ने सोसाइटी में गैस पाइप लाइन बिछाने का कार्य करने वाली संस्था गेल को अपना कार्य समय से करने के लिए कहा। महिला उपाध्यक्ष सावित्री तोपवाल ने महिलाओं से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। सोस...