नई दिल्ली, जून 23 -- चंदबरदाई गीत ॠषि राजस्थान सम्मान की उपाधि से सम्मानित होकर राजस्थान से लौटे अलीगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार, कवि एवं गीतकार डॉ.अवनीश राही के सम्मान में ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में डॉ. राही को ओज़ोन रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने डॉ. राही को माल्यार्पण कर सम्मान स्वरूप शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारीगण, संरक्षक सदस्यगण, अन्य सम्माननीय सदस्य व ओजोन ग्रुप के जेएमडी संजीव मदान उपस्थित रहे। ओजोन सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हम्बीर सिंह ने बताया कि सभी ने डॉ. राही को बधाई देते हुए उनके शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में योगदान को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...