सहारनपुर, मई 12 -- अभिनय क्षेत्र की संस्था मानसी अभिनय गुरुकुल द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में एक भावनात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गीत, संगीत और नृत्य के माध्यम से मां भारती को नमन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 60 कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मातृभूमि के प्रति अपना समर्पण व्यक्त किया। तिलक नगर स्थित पारिजात भवन के मानसी स्टूडियो थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में मातृ दिवस के अवसर पर संगीता आचार्य भिमा भट्ट ने भावुक कर देने वाला गीत तू कितनी अच्छी है ओ मां प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। अभिनव ने गिटार की मधुर धुनों के माध्यम से मातृशक्ति को नमन किया, वहीं सुनील शर्मा ने मां भारती के गौरव का गुणगान करते हुए देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया...