गाज़ियाबाद, जून 10 -- गाजियाबाद। जिले के माध्यमिक एवं परिषदीयों स्कूलों में 21 मई से संचालित समर कैंप का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। अंतिम दिन आयोजित गतिविधियों में अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया। वहीं, विद्यार्थियों ने खेल, कला, साहित्य और मनोरंजन आधारित गतिविधियों की प्रस्तुति से कैंप में सीखे कौशल का प्रदर्शन किया। साथ ही आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। जिले के 194 उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए आयोजित समर कैंप समापन उत्सव के रूप में मनाया गया। कंपोजिट विद्यालय करहेड़ा में विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य, कविता एवं संवादों की मनमोहक प्रस्तुति देकर अपने आत्मविश्वास, रचनात्मकता एवं ऊर्जा को प्रदर्शित किया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया गया। विद्यार्थियों को उपहार भी दिए ...