पीलीभीत, फरवरी 21 -- ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के कक्षा 12 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों ने कालेज में बिताए समय के बारे में अनुभव को साझा किया। प्रधानाचार्य संतोष कुमार और कक्षाध्यापक राज कुमार के निर्देशन में विदाई समारोह आयोजित किया गया। छात्रों ने पूरे उत्साह से कक्षा को सजाय और गीत, चुटकुले, कविता, कालेज में बिताए गए दिनों की यादें साझा की। इसके साथ ही म्युजिक इंस्ट्रूमेंट आदि बजाकर कार्यक्रम के शानदार बना दिया। विदाई की खुशी के साथ बच्चों में एक दूसरे एवं शिक्षकों से बिछड़ने का गम भी था। प्रधानाचार्य और सभी शिक्षकों ने उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में अंकित सिंह, विजय कुमार, करन शर्मा, प्रयास शर्मा आदि ने शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर उप ...