मधुबनी, अक्टूबर 4 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। स्वचालित कविगोष्ठी, मधुबनी की मासिक साहित्यिक गोष्ठी प्रो. जे. पी. सिंह के आवासीय परिसर, में हुई। अध्यक्षता ऋषिदेव सिंह एवं उदय जायसवाल के संचालन में हुई गोष्ठी में प्रो. जेपी सिंह ने डॉ० पंकज लोचन सहाय की पुस्तक 'मौन की प्रवाह' पर अपना विचार व्यक्त किये। गोष्ठी की समीक्षा डॉ. रामदयाल यादव ने किया, जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक रचनाकारों ने अपनी रचनाओं की प्रस्तुति दी। गोष्ठी में बद्रीनाथ राय, शिवनारायण साह, डॉ. अजय कुमार सिंह, अनामिका चौधरी, दयानन्द झा सुश्री अनुपम झा, अरविन्द प्रसाद, दयाशंकर 'मिथिलांचली, उदय जायसवाल, भोलानंद झा, ऋषिदेव सिंह की रचनाएं सराही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...