भागलपुर, जनवरी 1 -- भागलपुर। सामाजिक संस्था स्वाभिमान द्वारा मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में बुधवार को वर्ष-वर्षान्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की। इस अवसर पर सदस्यों ने वर्ष भर के खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में गीत, गजल और कविता की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। जगतराम साह कर्णपुरी ने कहा कि 2025 कई अनुभवों से गुजरा है और कई उपलब्धियों के साथ नई संभावनाओं को भी जन्म दिया है। नई सदी का 26वां वर्ष आरंभ होने जा रहा है, जिसका स्वागत करते हैं। मौके पर रंजन कुमार राय, अजय शंकर प्रसाद, राजीव रंजन, महेंद्र प्रसाद आर्य, गोपाल महतो, नवल किशोर, चंदन कुमार, हिमांशु शेखर, इंद्रजीत आदि सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...