गोरखपुर, अप्रैल 14 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। चार पहिया वाहन चोरी करने के बाद उसे कबाड़ की दुकान पर काट कर अलग-अलग पार्ट बेचा जा रहा है। रविवार को पिकअप चोरी के मामले में तलाश करती हुई कबाड़ी की दुकान पर पहुंची पुलिस को यह जानकारी हुई। पुलिस द्वारा कबाड़ी की दुकान से मार्शल गाड़ी का कटा हुआ अवशेष मिला बताया जा रहा है। मार्शल भी दस दिन पहले चोरी हुई थी। पुलिस इस मामले में कबाड़ी समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जल्द ही एक बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है। गीडा थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी प‌र‌मवीर जायसवाल का गेहूं लदा पिकअप शनिवार रात चोरों ने लॉक तोड़ कर चुरा लिया। थाने में चोरी की शिकायत के बाद हरकत में आई गीडा पुलिस ने बांसगाव थाना क्षेत्र में एक कबाड़ी के यहां जांच की तो वहां से पिकअप तो नहीं मिला पर दस दिन पहले चोर...