गोरखपुर, सितम्बर 30 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा में अवैध रूप से संचालित होटलों पर गीडा प्रशासन नकेल कसने लगा है। मंगलवार को सेक्टर 22 ट्रांसपोर्ट में स्थित दो अवैध होटलों को सील कर दिया। गीडा की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है। गीडा के तरफ से सेक्टर 22 का विकास ट्रांसपोर्ट नगर के रूप में किया। यहां पर भूखंड भी ट्रांसपोर्ट से जुड़े कारोबार के लिए आवंटित किए गए है लेकिन बाद भी अवैध रूप से होटल का निर्माण कर कारोबार किया जा रहा है। गीडा प्रशासन की तरफ से अवैध रूप से संचालित होटलों को बंद करने के लिए अनेक बार नोटिस जारी किया गया मगर संचालक कारोबार में जमे रहे। अधिकारियों के पेच कसने पर गीडा के अफसर गंभीर हुए और सील की कार्यवाही की गई। मंगलवार को गीडा के एसडीएम अनुपम मिश्र के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम गीडा के सेक्टर 2...