गोरखपुर, नवम्बर 21 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा के सेक्टर-13 में स्थित रूंगटा इंडस्ट्रीज की ब्रान ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही गोरखपुर और आसपास के क्षेत्रों से करीब 15 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आंशिक रूप से काबू पाया जा सका है। अभी भी आग धधकन जारी है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, हालांकि शुरुआती अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट आग की वजह माना जा रहा है। आग से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार तड़के लगभग 3 बजे फैक्ट्री से अचानक आग की लपटें और घना धुआं उठने लगा। उस समय फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों ने खुद ही आग बुझाने की कोश...