गोरखपुर, अप्रैल 30 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा में सेक्टर 13 में नूडल्स फैक्ट्री में हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद गीडा प्रशासन संजीदा हो गया है। मंगलवार को गीडा प्रशासन की टीम द्वारा सेक्टर 13 व 15 में फैक्ट्रियों की जांच की गयी। जांच में दो फैक्ट्रियां किराए पर चलती मिलीं। वहीं टीम की जांच को लेकर कुछ ने फैक्ट्री के बाहर ताला जड़ दिया। बाहर कुछ श्रमिक और मैनेजर मिले। जांच में संदिग्ध मिले संचालकों को टीम ने साक्ष्य के साथ गीडा दफ्तर पर बुलाया है। गीडा में प्रबंधक श्वेताब, सहायक प्रबंधक विवेक वर्मा व राजेन्द्र ने 15 फैक्ट्रियों की जांच की। वहीं सेक्टर 15 में प्रबंधक मयंक मंगल, बृजेश अग्रहरि व अनूप कुमार सिंह ने 35 फैक्ट्रियों की जांच की। जांच में कुछ बंद मिलीं। कई फैक्ट्री संचालक कोई कागजात नहीं दिख सके। बता दें कि गीडा के...