गोरखपुर, अप्रैल 24 -- घघसरा। हिन्दुस्तान संवाद गीडा स्थित जिस फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है उसके नाम को लेकर किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर यह किस चीज की फैक्ट्री है। बोर्ड पर हिंदी में गत्ता-दोना पत्तल फैक्ट्री लिखा हुआ था, जबकि अंग्रेजी में टोटल फास्ट फूड प्राइवेट लिमिटेड लिखा हुआ था। उसमें गत्ता-दोना की जगह नूडल्स बनाया जा रहा था। नूडल को गर्म करने के दौरान ही यह हादसा होना बताया जा रहा है। कहा तो यह जा रहा है कि फैक्ट्री में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। हादसे में ब्वायलर फटने के साथ ही सिलेंडर दगने से ही दीवार गिरने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि मौका-ए वारदात से अभी तक सिलेंडर फटने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। फिलहाल फोरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। वहीं फूड विभाग की टीम भी जांच करने मौके पर पहुंच गई है। पुल...