गोरखपुर, अप्रैल 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 902 औद्योगिक इकाइयों से उत्पादनरत होने का प्रमाण मांगा है। तमाम उद्यमियों के पास इसे लेकर जरूरी दस्तावेज नहीं है। जिससे उद्यमियों में हड़कंप की स्थिति है। चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ने गीडा प्रशासन ने उत्पादनरत यूनिट के मानकों को सरल करने की मांग की है। प्रदेश में संचालित उद्योगों की वास्तविक स्थिति को जानने के लिए शासन स्तर काफी सक्रियता बढ़ा दी गई है। गीडा प्रशासन से भी इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई है। इसके बाद गीडा प्रशासन ने गीडा औद्योगिक क्षेत्र की उद्योगों की रिपोर्ट तैयार की है। इसमें 90 प्रतिशत से ज्यादा ऐसे उद्योगों को उत्पादनरत नहीं होने की सूची में रखा गया है। दरअसल गीडा प्रशासन ने गीडा उद्योगों की स्थापना के लिए अब तक 1034 भूखंडों का आवंटन किया है। ...