गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी होते ही गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर गीडा के रूप में विकसित होने वाले धुरियापार इंडस्ट्रियल टॉउनशिप में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन की तैयारी तेज कर दी है। उधर पिछले दिनों शासन ने धुरियापार इंडस्ट्रियल टॉउनशिप के मास्टर प्लान को अनुमोदित कर दिया है। उम्मीद है कि भूखंड आवंटन की प्रक्रिया सप्ताह भीतर शुरू हो जाएगी। धुरियापार क्षेत्र के 17 गांवों को भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचित किया है। वर्तमान में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। अब तक 600 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। अधिग्रहण पूर्ण होने पर यह इंडस्ट्रियल टॉउनशिप पूर्वांचल के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल लैंड बैंक वाला औद्योगिक क्षेत्र बन जाएगा। बीते आठ साल में योगी सरकार की इन्वेस्टर्...