गोरखपुर, अगस्त 29 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा क्षेत्र के पिपरौली में गुरुवार की शाम गीडा सेक्टर 15 में काम से वापस जा रही युवतियों से मनचलों ने सरेशाम छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध पर धमकाते हुए बाइक से भाग गए। पीड़ित युवतियां चौकी पहुंची, जहां से उन पीड़ितों को थाने भेज दिया गया। पीड़ित युवतियों ने आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी है। गीडा स्थित फैक्ट्रियों में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां कार्य करती हैं। सुबह से देर रात तक इनका आना जाना लगा रहता है। गुरुवार की शाम भी काम खत्म होने पर कुछ युवतियां पैदल जा रहीं थीं। वे सब जैसे ही एक फैक्ट्री के पास पहुंची थीं कि एक बाइक पर सवार तीन शोहदे आए और छेड़छाड़ करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने एक युवती का हाथ पकड़कर जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की मगर बाकी युवतियों ने उस युवती को पकड़ लिया।...