फरीदाबाद, दिसम्बर 30 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक बुजुर्ग से गीजर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर उसके खाते से 90 हजार रुपये निकालकर ठगी कर ली। घटना 8 नवम्बर की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-16 निवासी श्याम लाल धवन उम्र 72 साल ने बताया कि उसने फ्लिपकार्ट से वाटर गीजर खरीदा था और उसे इंस्टॉल करवाना चाहता था। उसने गूगल से कस्टमर केयर नंबर लेकर फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क किया। उसके बताए नंबर पर कॉल किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। हालांकि, एक मिनट बाद ही उसे एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया और दूसरी तरफ मौजूद सज्जन ने कहा कि वह फ्लिपकार्ट से हैं और आपकी क्या शिकायत है? उसने उनसे पूछा कि मैंने गीजर खरीदा है? और उसे इंस्टॉल करवाना चाहता हूं। उन्होंने उसे फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाकर अपने इंस्टॉल...