नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- गीजर इस्तेमाल करना सर्दियों में हमारी जरूरत बन जाता है। सुबह उठते ही सबसे पहले हम गर्म पानी चाहते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गीजर का गलत इस्तेमाल आपकी जान तक खतरे में डाल सकता है? हर साल कई हादसे सिर्फ इसलिए होते हैं क्योंकि लोग गीजर की बेसिक सावधानियों को नज़रअंदाज कर देते हैं, इसलिए गीजर चलाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।गीजर को लंबे वक्त तक ऑन ना रखें सबसे पहले बात करते हैं समय सीमा की। गीजर को लगातार लंबे समय तक ऑन रखना खतरनाक हो सकता है। अगर आप इलेक्ट्रिक गीजर इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे 15 से 20 मिनट से ज्यादा चालू ना रखें। ज्यादा देर चालू रखने से हीटिंग एलिमेंट ओवरहीट होकर फटने तक की नौबत आ सकती है। पानी गर्म होते ही स्विच बंद कर देना सबसे अच्छा तरीका है।सही अर्थिंग और वायरिंग कराए...