नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- सैमसंग (Samsung) के 7th जेनरेशन के फोल्डेबल फोन पिछले कुछ हफ्तों से काफी चर्चा में हैं। कंपनी इन फोन्स को जुलाई या अगस्त में लॉन्च कर सकती है। फोन्स की लॉन्च डेट को कंपनी आने वाले कुछ दिनों में कन्फर्म कर सकती है। इसी बीच अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर दिख गया है। लिस्टिंग के अनुसार यह फोन ऐंड्रॉयड 16 ओएस पर बेस्ड One UI 8.0 पर काम करेगा। कंपनी इस ओएस को जुलाई में लॉन्च कर सकती है। टिपस्टर तरुण वत्स ने इस फोन को गीकबेंच पर देखा और बताया कि इसका मॉडल नंबर SM-F966U है।मिल सकता है स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट सैमसंग के नए ओएस में क्या फीचर मिलेंगे, इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। एक पिछली लीक के अनुसार OneUI के नए वर्जन में कंपनी थर्ड-पार्टी लॉक स्क्रीन विजेट, नए ...