नई दिल्ली, मई 12 -- शाओमी का नया स्मार्टफोन- Xiaomi Civi 5 Pro इस महीने के आखिर में चीन में लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट से लैस होगा। फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। इसी बीच यह फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच के डेटाबेस में दिख गया है। फोन का मॉडल नंबर 25067PYE3C है। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन के ऑफर किए जाने वाले चिपसेट का नाम नहीं बताया गया है, लेकिन सीपीयू के बारे में जो जानकारी दी गई है, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 चिपसेट के साथ आ सकता है। फोन अड्रीनो 825 जीपीयू ऑफर किया जा सकता है। मिल सकता है क्वॉड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्लेगीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1983 और मल्टी-कोर टेस्ट में 6874 पॉइंट मिले हैं। गीकबेंच के अनुसार यह फोन 16जीबी...