नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- ऑनर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Honor Magic 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- मैजिक 8 और मैजिक 8 प्रो आ सकते हैं। इन फोन को कंपनी इसी महीने चीन में लॉन्च कर सकती है। दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस होंगे। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इन डिवाइसेज का मॉडल नंबर BKQ-AN80 और BKQ-AN90 है। इसी बीच इनमें से एक फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। गीकबेंच पर जो फोन दिखा है, उसका मॉडल नंबर BKQ-N49 है। यह फोन मैजिक 8 प्रो का ग्लोबल वर्जन माना जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 12जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और ऐंड्रॉयड 16 ऑफर करने वाली है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 3664 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7632 पॉइंट मिले हैं। आइए ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.