नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- ऑनर अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Honor Magic 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी की इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- मैजिक 8 और मैजिक 8 प्रो आ सकते हैं। इन फोन को कंपनी इसी महीने चीन में लॉन्च कर सकती है। दोनों फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट से लैस होंगे। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इन डिवाइसेज का मॉडल नंबर BKQ-AN80 और BKQ-AN90 है। इसी बीच इनमें से एक फोन बेंचमार्किंग प्लैटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। गीकबेंच पर जो फोन दिखा है, उसका मॉडल नंबर BKQ-N49 है। यह फोन मैजिक 8 प्रो का ग्लोबल वर्जन माना जा रहा है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 12जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट और ऐंड्रॉयड 16 ऑफर करने वाली है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 3664 और मल्टी-कोर टेस्ट में 7632 पॉइंट मिले हैं। आइए ...