फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- फर्रुखाबाद मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने थाना कादरीगेट क्षेत्र लकूला गिहार बस्ती में महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस ने उपस्थित लोगों को महिला सुरक्षा कानून, घरेलू हिंसा अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, व साइबर क्राइम से जुड़े प्रावधानों सहित विभिन्न कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को 1090, 112, 1098 जैसे हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग और महत्व समझाया गया। कार्यक्रम का विशेष केंद्र बिंदु उन व्यक्तियों को जागरूक करना भी था जो किसी न किसी रूप में अपराध की प्रवृत्ति या गलत गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते रहे हैं। क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा उन्हें जागरुक करते हुए बताया कि अपराध न केवल समाज को प्रभावित करता है, बल्कि ...