नई दिल्ली, अगस्त 29 -- एशिया कप 2025 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है, ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। स्क्वॉड के ऐलान के बाद सबसे ज्यादा चर्चाएं शुभमन गिल और संजू सैमसन के नाम पर हो रही है। सैमसन ने पिछले कुछ T20I मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की की थी, मगर अब गिल बतौर उप-कप्तान इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है। हालांकि वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि एशिया कप में भारत के लिए गेमचेंजर इनमें से कोई साबित नहीं होगा। यह भी पढ़ें- रवि शास्त्री ने बचाया मोहम्मद शमी का करियर? 2018 में ही होने वाले थे रिटायर वीरेंद्र स...