नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- भारत के टेस्ट और ओडीआई कप्तान शुभमन गिल को टी20 टीम से हटाए जाने के मुद्दे पर बहस छिड़ी हुई है। गिल को एशिया कप के लिए टी20 टीम में लाया गया था और सीधे उपकप्तान बनाया गया था। इसे उन्हें ऑल फॉर्मेट कैप्टन बनाने के बीसीसीआई के प्लान के तौर पर देखा गया। लेकिन गिल फेल हुए और उसके साथ ही फेल हो गया बीसीसीआई का वन कैप्टन फॉर ऑल फॉर्मेट प्लान भी। वह 15 मैच में सिर्फ 291 रन ही बना सके और एक अदद हाफ सेंचुरी तक के लिए तरसते रहे। नतीजा ये रहा कि अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप की टीम से भी उनका पत्ता कट गया। हालांकि भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्लू वी रमन इसमें गिल की कोई गलती नहीं देखते। रमन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि गिल को उनकी गलती के लिए ड्रॉप नहीं किया गया है। फैसला फॉर्मेट की जर...