नई दिल्ली, जुलाई 27 -- ओपनर केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल ने मैनचेस्टर में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में बहुत ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। इंग्लैंड को पहली पारी में 669 का स्कोर खड़ा करने के बाद 311 रनों की दमदार बढ़त हासिल मिली। लगा कि इंग्लैंड टीम आसानी से हावी हो जाएगी लेकिन गिल और राहुल खूंटा गाड़कर खड़े हो गए। दोनों ने मैच के चौथे दिन यानी शनिवार को दो सेशन में इंग्लैंड को विकेट के लिए तरसाया। हालांकि, राहुल रविवार को पहले सेशन में अपना विकेट गंवा बैठे। वह शतक से चूक गए। उन्होंने 230 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 90 रन बनाए। राहुल और गिल ने तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी ने एक हैरतअंगेज करानामा किया है और 23 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। दरअसल, राहुल-गिल की जोड़ी इंग्लैंड में एक टेस्ट पारी...