नई दिल्ली, जुलाई 31 -- इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास कई कीर्तिमान बनाने और तोड़ने का सुनहरा मौका है। लॉर्ड्स टेस्ट को छोड़ दें तो सीरीज में उनका बल्ला जिस अंदाज में बोल रहा है, ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के कुछ बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो सकते हैं। गिल महान बल्लेबाजों सुनील गावस्कर और सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने के बिल्कुल करीब हैं।गावस्कर के दो रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर गिल शुभमन गिल किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बनने से सिर्फ 11 रन दूर हैं। अभी यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान रहते हुए 732 रन बनाए थे। गिल चौथे टेस्ट तक 722 रन बना चुके हैं। शुभमन गिल लिटल मास्टर के 54 साल ...