नई दिल्ली, जनवरी 26 -- भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल सस्ते में पवेलियन लौट गए। सलामी बल्लेबाज गिल ने पहली पारी में 66 गेंद में 23 रन बनाए लेकिन अपनी पारी के दौरान वह संघर्ष करते हुए नजर आए। स्पिनरों के खिलाफ वह ज्यादा डिफेंसिव मोड में चले गए थे। शुभमन गिल को टॉम हाटर्ली ने अपना शिकार बनाया, जोकि अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं। गिल द्वारा खराब शॉट खेलकर आउट होने पर सुनील गावस्कर ने नाराजगी जाहिर की।  शुभमन गिल अपने कल के स्कोर में सिर्फ नौ रन ही जोड़ सके। वह दूसरे दिन के पहले सेशन में भी बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए। केविन पीटरसन भी गिल के इंटेट से हैरान थे। शुभमन गिल स...