नई दिल्ली, जुलाई 3 -- भारतीय टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल के बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे मैच के दौरान शुभमन गिल ने 269 रनों की मैराथन पारी खेली, जिसकी बदौलत भारत ने पहली पारी में 151 ओवर में सभी विकेट खोकर 587 रन बनाए। गिल ने इंग्लैंड में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में महान सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया।गिल की उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि यह प्रतिष्ठित सीरीज टेस्ट कप्तान के तौर पर उनकी पहली सीरीज है। शुभमन गिल ने 387 गेंदों में 30 चौके और तीन छक्के की मदद से 269 रन की पारी खेली। उन्हें जोश टंग ने कैच आउट करवाया। शुभमन गिल की मैर...